Samastipur News : समस्तीपुर में बदले मौसम ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं बारिश और वज्रपात लोगों पर कहर बनकरटूटा है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से किशोरी की मौत हो गई। घटना जिले के बिथान प्रखंड के लरझा घाट थाना क्षेत्र की है, जहां के फुहिया गांव में ठनका की चपेट में आने से संतोष राय की बेटी पूजा कुमारी (14 वर्ष ) की मौत हो गई है। पूजा छठी क्लास की छात्रा थी।

इस घटना की सूचना पर पहुंची लरझा घाट थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए देर रात सदर अस्पताल भेजा। जिसके बाद उधर प्रशासनिक आदेश के बाद रात में ही शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना के संबंध में पूजा के चाचा रामबाबू राय ने बताया कि बिथान बाजार से उनकी भतीजी पूजा कुमारी दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान अचानक तेज आंधी और बारिश होने लगी। तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


उधर पूर्व मुखिया और राजद नेता भिखारी सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन को दे दी गई है। उन्होंने सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा की रकम उपलब्ध कराने की मांग की है।

बिजली गिरने से बचने के उपाय:
चेतावनी प्रणाली: आपदा प्रबंधन विभाग ने ‘इंद्रवज्र’ नामक एक ऐप विकसित किया है, जो बिजली गिरने से पहले लोगों को चेतावनी देता है।
जागरूकता अभियान: मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बिजली गिरने से बचने की जानकारी दी जाती है।
सुरक्षित स्थान: बिजली गिरने के दौरान खुले में रहने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर जाएँ।
चेतावनी संकेत: अगर आपको आंधी के दौरान तेज आवाज या बिजली चमकने की आवाज़ सुनाई दे तो सतर्क रहें और तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएँ।
धातु की वस्तुओं से दूर रहें: आंधी के दौरान बिजली के खंभे, धातु की बाड़ या पानी के पाइप जैसी धातु की वस्तुओं से दूर रहें।
पानी से दूर रहें: आंधी के दौरान पानी से दूर रहें, जैसे नहाना, शॉवर लेना या बहते पानी में खड़े होना।
अंधेरा: आंधी के दौरान अगर अंधेरा हो जाए तो भी सतर्क रहें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
