Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में हार्ट अटैक से हवलदार की मौत, पुलिस लाइन में शोक की लहर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में हार्ट अटैक से हवलदार की मौत, पुलिस लाइन में शोक की लहर.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस लाइन में तैनात हवलदार सैयद शमीम हार्ट की अटैक से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह स्नान करने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें सकर्मियों ने तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर है। मृतक हवलदार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे।

   

इस घटना के संबंध में उनके सहकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी पर जाने से पहले वह सुबह स्नान करने गए थे। वहीं अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और फिर बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दी थीं। इन दिनों वह पुलिस केंद्र में कार्यरत थे। वह लगभग 2 महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों सहित बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उनके सहयोगियों ने उनके परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी है।

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। परिवार के सदस्यों के शाम तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। डॉक्टर के अनुसार, मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।

Leave a Comment