Samastipur News : समस्तीपुर में एक जेठानी ने अपनी देवरानी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घटना के बाद में परिवार के लोगों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। जख्मी महिला की पहचान गांव के रंजीत राम की पत्नी मरनी देवी के रूप में की गई है। घटना जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के रूप नारायणपुर बेला गांव की है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम मरनी देवी अपने पति रंजीत राम से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर रही थी। रंजीत पंजाब में मजदूरी करता है। इसी दौरान घर के अंदर बैठे उनकी जेठानी और उनके परिवार के लोग भी वीडियो कॉल पर रंजीत राम को दिख गए। जिस पर रंजीत ने अपनी भाभी और अन्य लोगों से हाल-चाल पूछ लिया, जिसको लेकर महिला की जेठानी नाराज हो गई।

इसके बाद दोनों महिलाओं में कहा सुनी शुरू गयी। इस जेठानी ने देवरानी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग जुटे और बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया।

इसके बाद जख्मी महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। महिला की जेठानी का आरोप था कि उसकी देवरानी उसे मोबाइल दिखाकर चिढ़ा रही थी और मेरे घर की स्थिति के बारे में बता रही थी।


इस संबंध में कर्पूरीग्राम थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है। पीड़ित के परिजनों ने उन्हें उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। पीड़ित की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।


