समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा करते हुए आठ चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के भीतर आरोपियों को दबोच लिया।

मामला 3 सितंबर का है। अखतवारा गांव निवासी रोहित कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनके घर से कई सामान चोरी हो गए हैं। इस शिकायत पर थानाध्यक्ष शिवाजीनगर ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक रोसड़ा की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी स्वीकारोक्ति और निशानदेही पर चोरी गए सामान भी बरामद किए गए।

पुलिस ने इस कांड में चोरी गए दो गैस सिलेंडर, दो सीलिंग फैन, एक साइकिल, एक पानी मोटर, दो गैस चूल्हा और एक स्प्लेंडर बाइक का पार्ट्स बरामद किया है।

गिरफ्तारों में शिवाजीनगर और आसपास के गांवों के छह लोग और दरभंगा जिले के बहेरी से दो आरोपी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान रितिक रौशन, मिथु कुमार, सुनील कुमार, रौशन कुमार, राम कुमार, प्रवीण मंडल, प्रमोद कुमार और संजय कुमार यादव के रूप में हुई है। पुलिस अब इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।


पुलिस टीम में शामिल अधिकारी : थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, अनुसंधानकर्ता प्रवीण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार और पीटीसी शैलेश कुमार शामिल थे।

