दलसिंहसराय : अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व संध्या पर वर्तमान परिपेक्ष्य में महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया.
शुभारंभ प्रबंधन समिति के सदस्य मशरूर अख्तर फरीदी, इफ्तेखार फरीदी उर्फ सोनू, मुदस्सर नजर एवं प्राचार्य डॉ अबादुर रहमान अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. प्राचार्य ने अपने संबोधन में गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महामानव की संज्ञा दी. प्राध्यापक दीपक कुमार झा, महालक्ष्मी कुमारी, कामिनी कुमारी, पंकज कुमार, मो. हामिद, मो. अकबरुल कादरी, शिवशंकर शर्मा, निशांत कुमार, कुमार रोहित, जांनिसार अनवर, सरफराज आलम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
इस अवसर पर रिचा, नेहा, प्रीति, अनिल, अंकेश, जुबैर, श्वेता, बबीता, नगमा, अविनाश, नूतन, काजल, धनंजय, रेखा, नेमतुल्लाह, रितिक आदि ने विषयों पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. हसीब, राम लक्ष्मण पासवान, सैयद ओबैदुर रहमान सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.