समस्तीपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 स्थित सुदामा देवी रामबिलास साह प्रावि मल्लाह टोल शम्भूपट्टी में अध्ययनरत बच्चों के लिए शनिवार का दिन कुछ विशेष रहा. एसडीएम सदर दिलीप कुमार ने अपने जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटा और तिथि भोज का आयोजन भी किया. इससे पूर्व विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर, इसकी देखकर की जिम्मेदारी बच्चों को सौंपी.
एसडीएम ने इस दौरान बच्चों को उपहार के रूप में चॉकलेट, पेंटिंग किट, स्टडी किट, कॉपी, किताब एवं कलम देकर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया. एसडीएम ने बताया कि बच्चे हमारे धरोहर हैं. तिथि भोज से बच्चों को कुछ हद तक संतुलित एवं पौष्टिक आहार की कमी दूर किया जा सकता है. तिथि भोज के माध्यम से बच्चों को विशिष्ट भोजन करने का अवसर मिलता है.
तिथि भोजन के माध्यम से बच्चों में समानता का भाव भी आता है वहीं उनका उत्साहवर्धन भी होता है. बच्चों ने पूरे आनंद के साथ लजीज तिथि भोज ग्रहण किया और प्रफुल्लित होकर जन्मदिन की बधाई दी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका जुली कुमारी, शिक्षक पंकज कुमार, शिक्षिका उपासना कुमारी, वंदना कुमारी, प्रोपराइटर विशाल कुमार, मध्याह्न भोजन वेंडर छात्र-छात्रा मौजूद थे.
शादियां आमतौर पर खुशियों का मौका होती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर गांव में…
पेंशनभोगियों के लिए हर साल नवंबर का महीना अक्सर औपचारिकताओं से भरा होता है। लेकिन…
राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब भी लगभग 45 फीसदी डॉक्टर कम हैं। इससे सरकारी…
समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज…
समस्तीपुर जिले में रबी की खेती करने वाले किसान इस बार डीएपी खाद की भारी…
बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…