Samastipur

Samastipur News: सावन में तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जयनगर, रक्सौल से समस्तीपुर के रास्ते चलेगी गाड़ी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: सावन में तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जयनगर, रक्सौल से समस्तीपुर के रास्ते चलेगी गाड़ी.

 

सावन के महीने में देवघर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने समस्तीपुर के रास्ते रक्सौल और जयनगर से देवघर तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, सरायगढ़ से देवघर के बीच भी पहली बार स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।

   

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, सावन में सुल्तानगंज और देवघर जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। रक्सौल-देवघर एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन रक्सौल से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी और समस्तीपुर 9:50 बजे पहुंचेगी। समस्तीपुर से बरौनी, किऊल, लखीसराय, जमुई, झाझा, और जसीडीह होते हुए देवघर 16:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन देवघर से 17:45 बजे रवाना होकर रात 2:40 बजे समस्तीपुर जंक्शन आएगी।

जयनगर-आसनसोल एक्सप्रेस 05597/98 संख्या के साथ गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन जयनगर से रात 22:00 बजे खुलकर आसनसोल 11:30 बजे पहुंचेगी। समस्तीपुर में यह ट्रेन रात 12:45 बजे आएगी।

सरायगढ़-देवघर एक्सप्रेस 05573/74 संख्या के साथ चलेगी। सरायगढ़ से यह ट्रेन सुबह 3:05 बजे खुलेगी और देवघर 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन देवघर से 11:45 बजे रवाना होकर रात 22:15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। 21 जुलाई से यह ट्रेन सेवा में होगी और इसमें सामान्य डिब्बे होंगे।

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-वाराणसी-प्रयागराज-कटनी-रायपुर मार्ग से गाड़ी संख्या 05599 समस्तीपुर-दुर्ग वन-वे स्पेशल 15 जुलाई से चलेगी। समस्तीपुर से यह ट्रेन शाम 17:00 बजे खुलकर 17:50 बजे मुजफ्फरपुर, 18:50 बजे हाजीपुर, 20:45 बजे छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 21:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 14 और साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे।

मऊ-हटिया के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-जसीडीह-चितरंजन-धनबाद मार्ग से गाड़ी संख्या 05182 मऊ-हटिया वन-वे स्पेशल 15 जुलाई से चलेगी। मऊ जंक्शन से यह ट्रेन शाम 17:15 बजे खुलकर 21:10 बजे हाजीपुर, 22:15 बजे मुजफ्फरपुर, 23:30 बजे समस्तीपुर, 00:35 बजे बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 14:30 बजे हटिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे।

   

Leave a Comment