समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खंड के समस्तीपुर करपुरीग्राम रेलवे स्टेशन के बीच धर्मपुर भोला टॉकीज रेलवे गुमटी नंबर 53 ए पर आरओबी निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का लोगों ने स्वागत किया। दो दिन पहले आरओबी निर्माण के लिए सरकार ने राज्यांश राशि 92 करोड़, 90 लाख 39 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी।
रविवार को धर्मपुर में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का स्वागत पाग, चादर, माला और बुके देकर किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। लोगों का मानना है कि इस रेलवे गुमटी पर आरओबी बनने के बाद ताजपुर रोड और समस्तीपुर पूसा पथ पर रोज लगने वाले घंटों के जाम से मुक्ति मिलेगी।
समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी रवि आनंद ने की, संचालन जिला राजद महासचिव राकेश यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने प्रस्तुत किया। जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई देते हुए कहा कि आरओबी की स्वीकृति शाहीन के अथक प्रयास और संघर्ष का परिणाम है। लंबे समय से सड़क से सदन तक इस मुद्दे पर आंदोलन हो रहा था और अब आरओबी बन जाने के बाद इलाके के लोग जाम से राहत पाएंगे, जो अभी उनके लिए समय की बर्बादी का कारण बनता है।
मौके पर समाजसेवी रिजुऊल इस्लाम रिज्जु, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, रवि आनंद, मन्नू पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, ट्रेड यूनियन नेता एस.के. निराला, अजीत कुमार सिंह, सुरेश राय, अशोक साह, डॉ. सफदर, बच्चा बाबू, मो. फैजी, मो. अजहर मिकरानी, ज्योतिष महतो, जयलाल राय, रंजीत कुमार रंभू, अंकित वर्धन आदि मौजूद थे।