Samastipur News : समस्तीपुर में गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान वैशाली जिले के बलीगांव थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के महेश चौधरी के बेटे मंतोष कुमार के रूप में की गई है। घटना वैशाली जिले के पातेपुर चौक के पास की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बलिगांव से पातेपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान पातेपुर चौक के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे जख्मी हो सड़क किनारे यह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसे वहां मौजूद लोगों ने देखा, इसके बाद लोगों ने इसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी।

इसके बाद घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। युवक की सड़क हादसे में मौत की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा नगर पुलिस को दी गई है नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है


इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने कहा कि सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। यह हादसा सीमावर्ती वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।
