Samastipur

Samastipur Weather : समस्तीपुर में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें, कल से फिर बदलने वाला है मौसम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Weather : समस्तीपुर में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें, कल से फिर बदलने वाला है मौसम.

 

Samastipur Weather Update : समस्तीपुर में पछुआ हवा के कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। पछुआ हवाओं के चलने से शनिवार की सुबह पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को इससे थोड़ी राहत जरूर मिली है।

 

मौसम विभाग के अनुसार समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 8 से 12 फरवरी तक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, 2 दिनों तक पछुआ हवा चलने का सिलसिला जारी रहेगा।

इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जिससे ठंड का असर ज्यादा रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में 9 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलेंगी। जिससे अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है।