Samastipur

Bihar

Samastipur Weather Alert : समस्तीपुर में पछुआ चलेगी, कनकनी बढ़ने की जताई संभावना.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Weather Alert : समस्तीपुर में पछुआ चलेगी, कनकनी बढ़ने की जताई संभावना.

 

उत्तर बिहार के समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में आने वाले चार दिनों तक मौसम शुष्क और सामान्य रहने की संभावना जताई गई है। सुबह के समय हल्के कुहासे और धीमी पछुआ हवा के बीच ठंड का अहसास बना रहेगा। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों और आमजन के लिए यह जानकारी मौसम की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण बताई है।

 

मौसम का पूर्वानुमान

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग ने 1 से 4 दिसंबर तक का विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। सुबह के समय आर्द्रता 80 से 95 प्रतिशत तक जबकि दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत के बीच बनी रह सकती है।

हवाओं और कुहासे का असर

पूर्वानुमान के अनुसार, पछुआ हवा 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है। वहीं, सुबह के समय हल्का कुहासा छाने से दृश्यता प्रभावित हो सकती है, हालांकि दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है।

किसानों के लिए सुझाव

मौसम विभाग ने इस अवधि में किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। धान की कटाई पूरी कर चुके किसान अब गेहूं की बुवाई और अन्य रबी फसलों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ठंड में बढ़ोतरी को देखते हुए पशुओं और फसलों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।