Samastipur : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाट बसेपूरा निवासी लापता तीन बच्चे आज सही सलामत घर पहुंच गए हैं। उनकी पहचान कृष कुमार, प्रणव कुमार और रौनक कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों बच्चे रुपये कमाने के लिए घर से भाग गए थे। इन बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। इनके लापता होने के बाद उनके माता-पिता काफी चिंतित थे।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक ही स्कूल में पढ़ाई करने वाले वाले ये तीनों बच्चे घर से निकलकर समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे। जहां से जयनगर – दानापुर ट्रेन पकड़कर पटना जा रहे थे। इस दौरान इसी ट्रेन से पटना जा रहे रोसड़ा निवासी सुधांशु कुमार की नजर इन बच्चों पर पड़ी। जिसके बाद कुछ शंका होने पर उसने तीनों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि ये तीनों बच्चे किसी बात से नाराज होकर घर से भाग रहे हैं।
इसके बाद सुधांशु और उसके साथी पीयूष रंजन एवं मिथुन कुमार ने उक्त तीनों बच्चों को समझा बुझाकर दानापुर स्टेशन पर उतार लिया। फिर उससे घर का नंबर लेकर इनके पिता को खबर दी। जिसके बाद उनके परिजन देर रात पटना पहुंचकर तीनों को वापस घर लेकर आए।
सरायरंजन : थाना क्षेत्र की धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात…
उजियारपुर : थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स एकेडमी के सामने दलसिहसराय-विशनपुर…
बिथान : थाना क्षेत्र के कटौसी गांव के समीप बिथान- हसनपुर मुख्य सड़क को बुधवार…
समस्तीपुर जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें जदयू नेता की पुत्रवधू ने…
समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने…
पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर मानस मंदिर के समीप…