Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर के लाट बसेपूरा से लापता तीनों बच्चे अपने घर पहुंचे, नाराज हो भाग गए थे घर से.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर के लाट बसेपूरा से लापता तीनों बच्चे अपने घर पहुंचे, नाराज हो भाग गए थे घर से.

 

Samastipur : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाट बसेपूरा निवासी लापता तीन बच्चे आज सही सलामत घर पहुंच गए हैं। उनकी पहचान कृष कुमार, प्रणव कुमार और रौनक कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों बच्चे रुपये कमाने के लिए घर से भाग गए थे। इन बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। इनके लापता होने के बाद उनके माता-पिता काफी चिंतित थे।

   

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक ही स्कूल में पढ़ाई करने वाले वाले ये तीनों बच्चे घर से निकलकर समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे। जहां से जयनगर – दानापुर ट्रेन पकड़कर पटना जा रहे थे। इस दौरान इसी ट्रेन से पटना जा रहे रोसड़ा निवासी सुधांशु कुमार की नजर इन बच्चों पर पड़ी। जिसके बाद कुछ शंका होने पर उसने तीनों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि ये तीनों बच्चे किसी बात से नाराज होकर घर से भाग रहे हैं।

इसके बाद सुधांशु और उसके साथी पीयूष रंजन एवं मिथुन कुमार ने उक्त तीनों बच्चों को समझा बुझाकर दानापुर स्टेशन पर उतार लिया। फिर उससे घर का नंबर लेकर इनके पिता को खबर दी। जिसके बाद उनके परिजन देर रात पटना पहुंचकर तीनों को वापस घर लेकर आए।

Leave a Comment