Samastipur : समस्तीपुर नगर निगम की महापौर अनिता राम ने रविवार को स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तीसरी योजना का शम्भूपट्टी में भूमि पूजन कार्य किया। इसके तहत 48 करोड रुपए की लागत से शहर के सभी छोटे-बड़े नालों को जोड़कर सुगम जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि बुडको के द्वारा कराए जा रहे इस योजना के पूर्ण होने से शहरवासियों को गंदे पानी के जलजमाव से स्थायी मुक्ति मिलेगी।
महापौर अनिता राम ने बताया कि इस योजना के तहत इससे पहले दो स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना का काम शुरू हो चुका है। जिनमें जमुआरी से धुरलख होते हुए पंचवटी चौक तक एवं दादपुर गुरूकुल स्कूल से भोला टॉकिज तक का कार्य प्ररम्भ है। वहीं आज इसके तहत तीसरी योजना जो ताजपुर रोड में शम्भूट्टी से आयकर कार्यालय तक 4.5 किलोमीटर में निर्माण होना है, इस योजना की भी आज से शुरुआत हो गया। इस नाला निर्माण से शम्भूट्टी, बाजेपुर, पाहेपुर, मूसापुर, दुधपुरा, अमीरगंज, धर्मपुर आदि इलाकों के पानी की निकासी हो सकेगी।
इस भूमि पूजन के अवसर पर पुर्व मंत्री सह पार्षद रामाश्रय सहनी (38), सशक्त स्थायी समिति के सदस्य धिरज कुमार शर्मा (13), वार्ड पार्षद गौतम कुमार (20), सूजय कुमार (22), धनश्याम भरोष पंडित (01), रंजित कुमार दास (31), रूबी कुमारी (33), मो. चाँद (47) अंजु कुमारी (02), आरती कुमारी (03), पिंकी कुमारी (05), मीणा देवी (07), अर्चना कुमारी (12), रंजीत कुमार साह (14), अर्चना देवी (23), बबली देवी (24), अभिषेक कुमार (25), रफिया जबीन (26), जीनत प्रवीन (27), ज्योति कुमारी (28), श्रीबती देवी (29), रंजना राज (30), ममता कुंवर (32). नीलम देवी (34), कमलेश कुमार कमल (35), दिपिका कुमारी (36), शिव शंम्भू कुमार (37), ऋतू कुमारी (39), सोनी कुमारी (40), श्रीमती अनिता देवी (41), फिरदौशी खतुन (42), पार्वती देवी (43), अमित कुमार (44), नुतन देवी (45), बाबु नारायण चौधरी (46), चंद्रिका प्रसाद सिंह, गीता प्रसाद सिंह, विजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुमन सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह, पप्पू कुमार सिंह, मोहन सिंह, सागर पाल सिंह, दीपक कुमार सिंह, पप्पू सिंह, मनोज सिंह, गप्पू सिंह, राम विनय राम, आलोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, मुन्नू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामेश्वर सिंह, रामजतन महतो, सुनील सिंह, अमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार राय, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार, प्रभाकर राम, नीतिश सिंह, प्रेम कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, हरि भजन महतो, राजकुमार पाल, राजेश कुमार सिंह, हरिश्चंद्र कुमार, अंकित कुमार, रॉकी कुमार सिंह, हितो पाल, सुमन सौरभ कुमार, अनीश कुमार, रामनारायण पासवान, संजय कुमार उर्फ गुप्ता जी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य और नगर निगम कर्मचारी उपस्थित थे।
Bihar News : सुपौल जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां के मरौना प्रखंड…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव निवासी मोनू कुमार…
Success Story : बिहार के एक साधारण मारवाड़ी परिवार में जन्मे अनिल अग्रवाल का बचपन…
समस्तीपुर के प्रसिद्ध डेंटल इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अमित गौरव, अपने उत्कृष्ट काम और शोध के…
Atul Subhash Case : समस्तीपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला बड़ा…
DGP New Order : बिहार में बदमाशों के आतंक को खत्म करने के लिए नए…