Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है, और राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए नई योजनाओं का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसकी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का वादा करते हुए ‘माई बहन मान योजना’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सीधी सहायता दी जाएगी।
दरभंगा में आयोजित एक जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ‘माई बहन मान योजना’ का ऐलान किया। तेजस्वी ने कहा, “अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है, तो हम इस योजना को लागू करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खाते में हर महीने ₹2500 की सहायता राशि दी जाएगी। सत्ता में आने के एक महीने के अंदर यह योजना लागू कर दी जाएगी।”
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की आधी आबादी यानी महिलाएं आर्थिक और सामाजिक न्याय की हकदार हैं। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना और उनके जीवन में सुधार लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को आर्थिक न्याय के साथ-साथ सम्मान देने का समय आ गया है।
तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार आज भी बेरोजगारी और पलायन में देश में नंबर वन है। उन्होंने जनता से एक मौका देने की अपील करते हुए दावा किया कि आरजेडी की सरकार विकास का नया मॉडल लेकर आएगी।
तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री रहते हुए अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने 5 लाख नौकरियां दी थीं और 3.5 लाख नई नौकरियों का रास्ता खोला था। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में 5000 करोड़ का निवेश लाया और राज्य के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार किया है।
मिथिलांचल और सीमांचल के विकास पर जोर देते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार एक विशेष आयोग का गठन करेगी, जो इन इलाकों की समस्याओं को समझकर विकास के लिए योजनाएं बनाएगा।
Bihar News : सुपौल जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां के मरौना प्रखंड…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव निवासी मोनू कुमार…
Success Story : बिहार के एक साधारण मारवाड़ी परिवार में जन्मे अनिल अग्रवाल का बचपन…
समस्तीपुर के प्रसिद्ध डेंटल इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अमित गौरव, अपने उत्कृष्ट काम और शोध के…
Atul Subhash Case : समस्तीपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला बड़ा…
DGP New Order : बिहार में बदमाशों के आतंक को खत्म करने के लिए नए…