Samastipur

Samastipur SP : समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ जनता दरबार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur SP : समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ जनता दरबार.

 

प्रशासनिक पारदर्शिता और आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में समस्तीपुर पुलिस ने एक सराहनीय पहल जारी रखी है।

 

प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित होने वाला जनता दरबार न केवल आम लोगों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने का अवसर देता है, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी जनता से सीधा संवाद कायम करने में सहायक साबित हो रहा है।

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा प्रतिदिन पुलिस कार्यालय में आयोजित किया जाने वाला जनता दरबार एक प्रभावशाली मंच बन गया है, जहां आम नागरिक अपनी शिकायतों और समस्याओं को सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को भी एसपी कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं।

एसपी अशोक मिश्रा ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ मामलों में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई, जबकि अन्य मामलों की जांच कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया।