समस्तीपुर ज़िले में पुलिस की साख पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। पटोरी थाना में पदस्थापित एक एएसआई का घूस मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जांच में आरोप की पुष्टि होते ही संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पटोरी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता प्रीति देवी ने मारपीट के एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसआई मृत्युंजय कुमार से मदद मांगी थी।

लेकिन पीड़िता का आरोप है कि एएसआई ने कार्रवाई के बदले उससे पैसे की मांग की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पीड़िता ने रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

वीडियो सामने आने के बाद यह मामला समस्तीपुर एसपी के संज्ञान में आया। उन्होंने बिना देरी किए डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी को इसकी जांच सौंपी। जांच में वीडियो की सत्यता की पुष्टि हुई और एएसआई मृत्युंजय कुमार को दोषी पाया गया। डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी, जिसके आधार पर एसपी ने एएसआई को निलंबित करने का आदेश जारी किया। अब निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय समस्तीपुर पुलिस लाइन रहेगा।


डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने कहा, “पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


