समस्तीपुर मंडल के सगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण के काम को देखते हुए 8 अगस्त तक चनपटिया और साठी स्टेशनों पर प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने गाड़ी सं.05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल और 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल ट्रेन को 8 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। रेलवे मंडल प्रशासन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार दो सवारी ट्रेनों को 8 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें-
7 अगस्त, 2024 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीब रथ परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
08 अगस्त, 2024 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।
08 अगस्त, 2024 को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
08 अगस्त, 2024 तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं.15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।
07 अगस्त, 2024 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं.15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी।
07 अगस्त, 2024 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं.15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
08 अगस्त, 2024 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं.15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।
06 अगस्त, 2024 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं.15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
06 अगस्त, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी सं.19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
08 अगस्त, 2024 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं.19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें-
8 अगस्त 2024 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं.15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन बेतिया स्टेशन पर किया जाएगा।
8 अगस्त 2024 तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं.15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बेतिया स्टेशन से किया जाएगा।
पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
07 अगस्त, 2024 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
8 अगस्त, 2024 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल मुजफ्फरपुर से 75 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।
राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब भी लगभग 45 फीसदी डॉक्टर कम हैं। इससे सरकारी…
समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज…
समस्तीपुर जिले में रबी की खेती करने वाले किसान इस बार डीएपी खाद की भारी…
बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…