Samastipur

Samastipur SDO : समस्तीपुर के होटलों में SDO की छापेमारी, दुकानों से मिठाई के सैंपल जब्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur SDO : समस्तीपुर के होटलों में SDO की छापेमारी, दुकानों से मिठाई के सैंपल जब्त.

 

दशहरा के त्यौहार के दौरान समस्तीपुर शहर में मिठाई की बिक्री अपने चरम पर होती है। जहां एक ओर लोग खुशी-खुशी मिठाइयों की खरीदारी करते हैं, वहीं दूसरी ओर मिलावटखोरी की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। इस साल, शहर के मिठाई बाजार में मिलावट पर रोक लगाने के लिए सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने एक विशेष अभियान के तहत छापेमारी की, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

 

मंगलवार शाम को एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम ने शहर की प्रमुख मिठाई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तिरुपति, राजस्थान स्वीट्स, लड्डू गोपाल स्वीट्स, क्रांति होटल और मोहनपुर रोड स्थित कई मिठाई दुकानों पर कार्रवाई की गई। टीम ने खोआ, पनीर और दूध से बनी मिठाइयों के सैंपल जब्त किए, जिन्हें जांच के लिए पटना स्थित अगम कुंआ प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

एसडीओ ने बताया कि दशहरा के अवसर पर शहर में नकली खोआ और पनीर से मिठाइयां बनाकर बेची जा रही हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके अलावा, कई दुकानदारों को बिना मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट के पैकेट्स में मिठाइयों की बिक्री करते हुए पकड़ा गया, जिससे उन पर नोटिस जारी किया गया।

अभियान के दौरान, घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध उपयोग भी पाया गया, जो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित है। एसडीओ ने कहा कि यदि दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।