समस्तीपुर. सदर अस्पताल परिसर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया. जब मंगलवार की संध्या एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह इलाज कराने के लिए इमरजेंसी वार्ड में आए थे. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों को सूचना भी दी गई. उनके परिजनों में कोहराम मच गया और अफरा तफरी का माहौल हो गया. रिश्तेदारों और गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने बताया कि एक मरीज जो मोहिउद्दीननगर के अदलपुर गांव के वीरेंद्र राय उम्र लगभग 60 वर्ष बीमार पड़ने के बाद इलाज कराने आए थे.
घटना की सूचना परिजनों को दी गई है. परिजनों ने बताया कि कुछ महीनों से वो बीमार थे. निजी अस्पताल में इलाज उनका चल रहा था. गंभीर रूप से बीमार होने के बाद सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मौत हो गई है. पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया को लेकर अस्पताल प्रशासन तैयारी में है. हालांकि पोस्टमार्टम होगा या नहीं, यह उनके परिजन ही तय कर पाएंगे. फिलहाल सदर अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में लाश पड़ी हुई है.
जहां आम मरीजों का भी इलाज हो रहा है. इस बात को लेकर और उनके परिजनों में चिंता और चर्चा का विषय बना हुआ है. मरीजों ने कहा कि भला लाश के बीच में जिंदा मरीजों का इलाज कैसे होगा. इस बात की चिंता को लेकर ना अस्पताल प्रशासन को है, ना ही पुलिस प्रशासन को है. जहां घंटों सदर अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में लाश के बीच इलाज कराना मरीजों को मजबूरियां बनी हुई है. बता दें कि सदर अस्पताल परिसर में हर बार आपदा आने के बाद दर्जनों वार्ड बनते हैं. फिर टूट जाते हैं. ऐसे में गंभीर रूप से बीमार पड़ने वाले जिले के दूर दराज गांव से आने वाले गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इलाज कराने में परेशानियां होती है.