Samastipur Sadar Hospital : समस्तीपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर सहित आधे कर्मियों को नहीं मिला मई का वेतन.

समस्तीपुर सदर अस्पताल में वेतन वितरण में आई कमी के कारण स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस समस्या के कारण अस्पताल के आधे से अधिक कर्मचारी और डॉक्टरों को इस माह वेतन भुगतान नहीं हो पाया है।

   

उपाधीक्षक से शिकायत करने पर, सीएस डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि वेतन भुगतान के लिए आदेश तो जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित आवंटन कम होने के कारण सभी कर्मियों को वेतन वितरित नहीं किया जा सका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही अगला आवंटन प्राप्त होगा, वेतन का भुगतान किया जाएगा।

सदर अस्पताल में 30 स्थायी डॉक्टरों के अलावा 122 स्वास्थ्य कर्मियों का एक महीने का वेतन लगभग एक करोड़ रुपये है, जबकि इस बार के आवंटन में केवल 53 लाख रुपए ही मिले हैं। इस कारण से केवल चतुर्थ वर्गीय कर्मियों, लिपिकों, और नयी बैच की जीएनएम को ही वेतन भुगतान किया गया है, जबकि शेष कर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया है।

 

इस समस्या को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों में भारी नाराजगी है, और वे समुचित उपाय की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी वित्तीय स्थिति पर पड़ रहे इस दबाव को कम किया जा सके।

   

Leave a Comment