Samastipur

Rosera

Samastipur – Rosera Route : समस्तीपुर-रोसड़ा में टेम्पो चालकों ने बस रोक यात्रियों को जबरन उतारा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur – Rosera Route : समस्तीपुर-रोसड़ा में टेम्पो चालकों ने बस रोक यात्रियों को जबरन उतारा.

 

समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को यातायात व्यवस्था उस समय अस्त-व्यस्त हो गई, जब टेम्पो चालकों और बस संचालकों के बीच तनाव अचानक उभर आया। यह विवाद केवल चालकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

 

मंगलवार को अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में एक अप्रत्याशित घटना के दौरान टेम्पो चालकों के एक समूह ने समस्तीपुर से रोसड़ा जा रही बस को जबरन रोक दिया और उसमें बैठे यात्रियों को उतार कर टेम्पो से सफर करने के लिए दबाव डालने लगे। यह स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मौके पर अफरातफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अंगारघाट थाना के दरोगा रविशंकर पांडेय और एएसआई रितेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।

टेम्पो चालकों का कहना है कि मुरियारो चौक सहित अन्य स्थानों पर बस चालकों द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है और यात्रियों को जबरन बस में बैठा लिया जाता है। इससे टेम्पो चालकों की आय प्रभावित हो रही है और वे फाइनेंसर को समय पर किस्त देने में असमर्थ हो रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की मनमानी के खिलाफ अब वे चुप नहीं बैठेंगे।