समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी के बायें तटबंध पर (अखाड़ा घाट से नीचे) किमी 43.70 टेपरी सीमाना, मुजफ्फरपुर बॉर्डर से लेकर किमी 45.30 सेंदुपुर चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबाई में तटबंध और सड़क निर्माण का कार्य होगा। इस पर करीब 13.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मंगलवार को बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह कल्याणपुर विधायक महेश्वर हजारी ने इस परियोजना का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण और तटबंध के पक्कीकरण से जहां बाढ़ की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं यातायात की सुविधा भी सुनिश्चित होगी। 6 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

बाढ़ से दहशत का अंत
स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर तटबंध के कारण बाढ़ के समय हमेशा दहशत बनी रहती थी। इस परियोजना के बाद इलाके के लगभग 50 हजार की आबादी को फायदा मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और 2025 विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य भी रखा गया है।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी। सड़क व बांध निर्माण की देखरेख बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अधिकारी करेंगे।

