समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया-कुशेश्वरस्थान मार्ग पर वारी गांव के पास गुरुवार शाम को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान महद्दीपुर गांव के कुशेश्वर मंडल के बेटे भोला मंडल (17) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
सूत्रों के अनुसार, भोला मंडल शाम के समय बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। तभी वारी कालीस्थान चौक के पास एक दूसरी बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने भोला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दरभंगा के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस घटना के बाद सिंघिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही, पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। मौके पर पहुंचे एएसआई परशुराम सिंह और रजनीश कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है। सिंघिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है।
Bihar Train Cancelled : रेलवे ने बिहार-यूपी से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर…
CM Nitish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा'…
Christmas Day 2024 Wishes : क्रिसमस प्यार, दिल से उपहारों के आदान-प्रदान और एकजुटता की…
समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी से मदुदाबाद तक की सड़क का चौड़ीकरण एक बहुप्रतीक्षित परियोजना…
समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर में हुए डबल मर्डर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख…
नए साल की शुरुआत में समस्तीपुर पुलिस ने अपराधियों, शराब माफियाओं और भू-माफियाओं की अवैध…