Anant Singh: मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ गये हैं. अनंत सिंह की रिहाई से उनके परिवार और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. पटना के बेऊर जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने उनका शाही स्वागत किया. जेल से निकलने के बाद अनंत सिंह अपने गांव बरिया के लिए रवाना हो गए हैं. चर्चित एके-47 मामले में पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को उन्हें सबूतों के अभाव में बरी करने का आदेश दिया था. पटना की सिविल कोर्ट ने उन्हें इस मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद से वे बेऊर जेल में कैद थे. साथ ही उनकी विधायकी भी चली गई थी. अनंत सिंह 2016 से बेऊर जेल में बंद थे.
रिहाई पर शुरू हुई सियासत
अनंत सिंह को केस से बरी किए जाने के बाद बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके साथ (जेडीयू) अनंत सिंह नहीं थे तो अपराधी थे और अब अपराधी नहीं हैं. अब मुक्त हो गए. वहीं, तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहां किसी को फंसाते हैं और बचाते हैं…यह तो देख लीजिए यह तो जग जाहिर हो गया. ये तो साफ लोगों को दिख रहा है कि कितनों को बचाते हैं और कितनों को फंसाते हैं. यही काम है.
देर रात से जमे थे समर्थक
अनंत सिंह की रिहाई को लेकर शुक्रवार को अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता बेऊर जेल पर जमे हुए थे. प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल प्रशासन ने अपने एंबुलेंस से उन्हें बाहर निकाला. सुबह पांच बजकर दस मिनट पर पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर निकले. अनंत सिंह के बेटे अंकित सिंह भी समर्थकों के साथ मौजूद थे. सबने मिलकर पूर्व विधायक का शानदार स्वागत किया और फूल माला से लाद दिया. जानकारी मिल रही है कि अनंत सिंह जेल से निकलने के बाद पटना में नहीं रुके. अपनी गाड़ी से वे सीधे अपने गांव बरहिया के लिए रवाना हो गए. पूर्व से कहा जा रहा था कि अनंत सिंह अपने गांव लदमा जाएंगे. जहां सबसे पहले अपने कुलदेवता की पूजा करेंगे. पटना से लदमा के रास्ते में उनके स्वागत के लिए काफी तैयारी समर्थकों ने किया है.
CM Nitish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा'…
Christmas Day 2024 Wishes : क्रिसमस प्यार, दिल से उपहारों के आदान-प्रदान और एकजुटता की…
समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी से मदुदाबाद तक की सड़क का चौड़ीकरण एक बहुप्रतीक्षित परियोजना…
समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर में हुए डबल मर्डर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख…
नए साल की शुरुआत में समस्तीपुर पुलिस ने अपराधियों, शराब माफियाओं और भू-माफियाओं की अवैध…
Samastipur News : समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ…