समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मिर्जापुर चौक के पास एक अधेड़ महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया।
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र की निवासी फूलो देवी (50) के रूप में हुई है। वे अपने मायके से पियर थाना क्षेत्र स्थित घुसरमा गांव लौट रही थीं। मिर्जापुर चौक के पास ऑटो से उतरकर वे दूसरा ऑटो पकड़ने के लिए सड़क पार कर रही थीं, तभी दरभंगा की ओर से तेज गति में आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सदर डीएसपी विजय महतो ने जानकारी दी कि मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस ने कहा कि बाइक सवार की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।