Samastipur

Samastipur Rail News : समस्तीपुर रेल मंडल में विभिन्न मांगों को लेकर लोको पायलटों का 36 घंटे का भूख हड़ताल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Rail News : समस्तीपुर रेल मंडल में विभिन्न मांगों को लेकर लोको पायलटों का 36 घंटे का भूख हड़ताल.

 

 

Samastipur Rail News : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर समस्तीपुर रेल मंडल के लोको पायलट 36 घंटे के उपवास पर बैठ गए हैं। यह उपवास 11 सूत्री मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय के समक्ष किया जा रहा है। इस धरना कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार राउत ने की।

   

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार राउत ने कहा कि वर्षों से लोको पायलट अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुनी कर रही है। जिस कारण आज देश के सभी मंडल कार्यालय पर सभी लोको पायलट 36 घंटे के उपवास पर चले गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस दौरान जिन लोको पायलटों की ड्यूटी पड़ी है, वे बिना खाना खाए ही ड्यूटी कर रहे हैं। वे भूखे रहते हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में किसी लाको पायलट को कुछ होता है, तो इसकी जबावदेही रेलवे की होगी।

 

 

इस दौरान धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय लीडर रंजीत कुमार ने कहा कि सभी कर्मियों की ड्यूटी 8 घंटे की होती है, लेकिन लोको पायलट की ड्यूटी 9 घंटे की होती है। इसे वापस कर 8 घंटा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चालक का टूल्स काफी भाड़ी होता है। जिसे लोको पायलट को लेकर चलना होता है। इसे लोको कैब में ही उपलब्ध कराया जाए।

संयुक्त मंडल सचिव रौशन कुमार सिंह ने कहा कि सातवें वेतनमान के तहत डीए में 50 प्रतिशत वृद्धि होने पर कर्मियों के माइलेज भत्ता में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बात थी, लेकिन वह भी नहीं हुआ। इस दौरान उपवास पर बैठे लोको पायलटों ने सरकार से उनकी 15 सूत्री मांगों पर अविलंब विचार करने की मांग की है। बता दें कि लोको पायलटों का उपवास गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो आगामी 36 घंटे तक चलेगा।

इस धरना कार्यक्रम को मंडल सचिव संजीव कुमार मिश्रा, एससीएसटी के मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार, दरभंगा शाखा के निर्दोष कुमार, सहरसा के रत्नेश सिंह, नरकटियागंज के टुनटुन कुमार, मुजफ्फरपुर के अरुण कुमार, अभिषेक कुमार, विपेश कुमार, पी सी बादल, मनोज कुमार, उमा शंकर चौपाल, संजय कुमार महतो, बबलू यादव, प्रवीण कुमार, रविरंजन कुमार, शिवशंकर कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a Comment