Samastipur Rail Junction : समस्तीपुर रेल मंडल में यात्रियों को झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह फिर सक्रिय हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जंक्शन का है, जहां असम से लौट रहे एक युवक को ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। युवक को बेहोशी की हालत में जीआरपी ने बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर से सतर्कता बरतने की चेतावनी देती है।

मधुबनी जिले के मलमल थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित कुमार साफी (35) असम से लौट रहे थे। सफर के दौरान ट्रेन की कैंटीन में उनकी मुलाकात मिलिट्री वर्दी में बैठे एक युवक से हुई। बातचीत के दौरान दोनों ने चाय पी, जिसके बाद रोहित को चक्कर आने लगे। जैसे-जैसे ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पहुंची, उनकी हालत बिगड़ती चली गई। प्लेटफॉर्म पर उतरते ही वे बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तत्काल जीआरपी को इसकी सूचना दी।

जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोहित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से जलपाईगुड़ी से मधुबनी तक का साधारण टिकट बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।


जीआरपी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला नशाखुरानी का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक के होश में आने के बाद ही घटना की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
