समस्तीपुर रेलवे मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने लिच्छवी, सद्भावना, सरजू जमुना और शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का छोटे-छोटे स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव देने का फैसला किया है। इससे इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले स्थानीय लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और उनकी यात्रा और आसान हो जाएगी।

रेलवे मंडल प्रशासन ने नई सूची जारी कर दी है जिसमें संबंधित ट्रेनों की संख्या, ठहराव का स्टेशन और समय भी बताया गया है। यहाँ प्रमुख गाड़ियों की जानकारी दी जा रही है:

-
गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 7 अगस्त से शाम 6:51 बजे रुन्नी सैदपुर पर 2 मिनट रुकेगी, इसके बाद 7:56 बजे बैरगनियां और 8:22 बजे घोड़ासहन स्टेशन पर भी 2-2 मिनट का ठहराव मिलेगा
-
गाड़ी संख्या 14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 8 अगस्त से रात 12:13 बजे घोड़ासहन, 12:34 बजे बैरगनियां और 1:52 बजे रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर यात्रियों के लिए रुकेगी
-
गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 7 अगस्त से घोड़ासहन (12:13), रुन्नी सैदपुर (1:52) पर 2-2 मिनट रुकेगी
-
गाड़ी संख्या 14008 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 6 अगस्त से शाम 6:51 बजे रुन्नी सैदपुर और रात 8:22 बजे घोड़ासहन पर ठहरेगी
-
गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 6 अगस्त से तड़के 2:52 बजे रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रुकेगी
-
गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 6 अगस्त से शाम 7:28 बजे रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर ठहरेगी
-
समस्तीपुर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 6 अगस्त से सुबह 8:06 बजे पंडौल स्टेशन पर रुकेगी
-
गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 6 अगस्त से रात 11:22 बजे पंडौल स्टेशन पर ठहराव लेगी
-
गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 अगस्त से दोपहर 11:34 बजे पंडौल पर रुकेगी
-
गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 अगस्त से दोपहर 1:12 बजे पंडौल स्टेशन पर यात्रियों के लिए रुकेगी
रेलवे प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय से क्षेत्र के छोटे शहरों और कस्बों के लोग अब बड़ी ट्रेनों का लाभ उठा सकेंगे। खासकर वह यात्री जिनके पास सीमित यात्रा विकल्प थे अब बिना किसी परेशानी के इन ट्रेनों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

रेलवे मंडल ने सभी संबंधित स्टेशनों के प्रबंधकों को तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिया है ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि आगे भी इसी तरह सुविधाएं बढ़ती रहेंगी।

