समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में चलाए गए विशेष टिकट जांच अभियान में 2285 बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस अभियान के दौरान कुल 15 लाख 47 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
6 अगस्त को समस्तीपुर रेल मंडल के साथ-साथ दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, और सीतामढ़ी जैसे स्टेशनों पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चले इस किलाबंदी अभियान में अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने काम किया, जिसमें 241 टिकट जाचकर्मी और आरपीएफ के जवान शामिल थे।
इस व्यापक जांच अभियान का मकसद बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ना और रेलवे के राजस्व को बढ़ाना था। अभियान के दौरान बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया, जिससे टिकट काउंटरों पर टिकट खरीदने वालों की भीड़ भी बढ़ गई।
अभियान की सफलता के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इससे न केवल रेलवे की आय में वृद्धि हुई है, बल्कि यात्रियों में टिकट खरीदने के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।