Samastipur

Samastipur Rail : समस्तीपुर होकर चलने वाली समेत क‌ई ट्रेनें 22 तक रहेगी रद्द.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Rail : समस्तीपुर होकर चलने वाली समेत क‌ई ट्रेनें 22 तक रहेगी रद्द.

 

सियालदह मंडल के रेलवे नेटवर्क में बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। इस निर्माण कार्य का उद्देश्य यात्री सुरक्षा और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाना है, लेकिन इसके कारण कुछ ट्रेन सेवाओं पर अस्थायी प्रभाव पड़ेगा।

 

रेलवे प्रशासन ने बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की घोषणा की है। इस कारण, 22 जनवरी को दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस (15234) और 23 जनवरी को कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस (15233) को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, 25 जनवरी को कोलकाता से चलने वाली कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस (13165) को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जाएगा।

इसी तरह, 26 जनवरी को दरभंगा से कोलकाता जाने वाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

यह बदलाव यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए किए गए हैं, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम को इन परिवर्तनों के अनुसार समायोजित करें।