Samastipur News : समस्तीपुर शहर में सोमवार की शाम एक बड़ा बबाल हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट के समीप की है, जहां पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को रोककर उसमें सवार युवकों को हिरासत में लेने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और उसमें सवार युवकों के बीच झड़प हो गयी। वहीं स्कॉर्पियो सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया, जिससे वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कोर्पियो रुकते ही उससे दो युवक उतरे, जिसे पुलिस अपने साथ ले जाना चाह रही थी, लेकिन युवकों ने पुलिस कर्मियों का विरोध शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस कर्मियों व युवक के बीच तीखी बहस शुरू हो गयी। लोंगो ने बताया कि इस गाड़ी में दो युवक सवार थे, जिन्होंने खुद को रोसड़ा नगर परिषद की वार्ड पार्षद ममता देवी का बेटा बताया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवकों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।

मिली जानकारी के अनुसार एससी-एसटी थाना की पुलिस स्कॉर्पियो में सवार वार्ड पार्षद ममता देवी के बेटे को एक मामले में हिरासत में लेने की कोशिश की जिससे स्थिति बिगड़ गई। वहीं इस मामले में एससी-एसटी थाना अध्यक्ष रबिंद्र कुमार भारती ने बताया कि युवक और उसके पिता संजू शर्मा और वार्ड पार्षद ममता देवी सहित 9 लोंगो पर एससी-एसटी थाने में एक मामला दर्ज है। इसी मामले में पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने मारपीट दुर्व्यवहार के आरोपों को खारिज किया है। बताया गया है कि मामला सामने आने के बाद नगर थाना पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।


बताया जा रहा है कि रोसड़ा नगर परिषद की वार्ड पार्षद ममता देवी के पति संजू शर्मा पर एससी-एसटी थाना में एक मामला दर्ज है। इसी मामले को लेकर एससी-एसटी पुलिस ने उसके घर पहुंच उसके पिता को गिरफ्तार करने गयी थी। तब वार्ड पार्षद ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का रोसड़ा व्यवहार न्यायालय में एससी-एसटी थानाध्यक्ष समेत 25 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एक अभियोग दायर किया है। वहीं एससी-एसटी थानाध्यक्ष ने भी रोसड़ा थाना में संजू शर्मा व उनकी पत्नी तथा पुत्र समेत उनके कुल 09 लोगों पर एक एफआईआर दर्ज कराया था।

