समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर बेरी पंचायत में बीते 22 जुलाई की रात सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कांड में प्राथमिकी अभियुक्त गांव के ही बिपिन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इसकी जानकारी मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी बिपिन राय, शिवचंद्र राय उर्फ शिबू राय का पुत्र है और सरपंच हत्याकांड में नामजद है।

11 लोगों पर हत्या का आरोप
हत्या को लेकर मृतक के चचेरे भाई सुधीर राय के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें 5 नामजद और 6 अज्ञात सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, 22 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे, वार्ड संख्या-9 निवासी बिपिन कुमार राय, शिबू राय, श्रवण राय, दिनेश राय और अमरनाथ राय सहित छह अन्य लोग हथियारों से लैस होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

सुधीर राय ने बताया कि उस वक्त सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे। अचानक हुई गोलीबारी से लोग जान बचाने के लिए छिप गए। इसी दौरान सरपंच सुनील राय बाहर निकले, तो बिपिन कुमार राय ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद सभी आरोपी पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।


एसपी ने खुद की थी जांच
इस जघन्य हत्या मामले को लेकर समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिए थे। साथ ही, वे स्वयं मोहिउद्दीननगर थाना पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर रही है।


