Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने चार भैंस चोरों को गिरफ्तार किया.

समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भैंस चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई भैंस और घटना में इस्तेमाल की गई मालवाहक पिकअप गाड़ी को भी बरामद कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान और सतर्कता का परिणाम है।

   

वारिसनगर थाना प्रभारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत चार भैंस चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों की पहचान डरसुर गांव निवासी अनिल यादव, धुरलख के राजीव कुमार और छोटू कुमार उर्फ राकेश कुमार, और सारण जिले के श्याम बाबू राय के रूप में की गई है। पुलिस ने इन चोरों को चोरी की गई भैंस और एक मालवाहक पिकअप वैन के साथ दबोचा।

यह मामला तब सामने आया जब आठ सितंबर की रात डरसुर गांव निवासी प्रमोद यादव की दो भैंस चोरी हो गई थी। प्रमोद यादव ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेकर इन चोरों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद चोरों को पकड़ने में सफलता पाई।

 

छापेमारी दल में प्रशिक्षु दारोगा खुशबू कुमारी, रविकांत रवि, धनंजय कुमार और उत्तम कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

   

Leave a Comment