समस्तीपुर मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को सोनवर्षा चौक पर वाहन जांच के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से पांच जिंदा गोलियां बरामद कीं।
गिरफ्तार युवकों की पहचान मथुरापुर निवासी शहाबुद्दीन (18 वर्ष) और अजमतउल्लाह के रूप में हुई है। दोनों एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं और किस्त डिफॉल्ट वाहनों को सीज करने का काम करते हैं।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों सोनवर्षा चौक पर एक किस्त डिफॉल्टर को पकड़ने पहुंचे थे। इसी दौरान भागते समय उस व्यक्ति की जेब से पांच गोलियां गिर गईं। शहाबुद्दीन ने गोलियां उठाकर अपनी जेब में रख लीं। बाद में जब दोनों बाइक से मथुरापुर लौट रहे थे, तभी पुलिस जांच के दौरान उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार शहाबुद्दीन के पिता मटन की दुकान चलाते हैं और उसके चार भाई हैं, जबकि अजमतउल्लाह के पिता भी मटन का व्यवसाय करते हैं और उसके तीन भाई हैं।
मुफस्सिल थाना प्रभारी अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


