Samastipur

Samastipur Pipa Pul : समस्तीपुर सहित 6 जिले में गंगा कोसी नदी पर बनेंगे पीपा पुल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Pipa Pul : समस्तीपुर सहित 6 जिले में गंगा कोसी नदी पर बनेंगे पीपा पुल.

 

 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सरकार ने भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली में गंगा और कोसी नदी पर तीन बड़े पीपा पुल बनाने के लिए 56 करोड़ 81 लाख से अधिक राशि मंजूर कर दी है। इससे इन नदियों के दोनों ओर बसे सैंकड़ों गावों के लगभग 10 लाख लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी और नावों पर इनकी निर्भरता समाप्त हो जाएगी।

   

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुर के महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित 732 मीटर लंबा पीपा पुल बिहार (भोजपुर जिला ) और उत्तरप्रदेश के सिताब दियरा (बलिया जिला) के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला होगा। इसके लिए कुल 15 करोड़ 20 लाख की मंजूरी दी गई है।

मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर मधेपुरा के जीरो माइल से कपासिया घाट के बीच 500 मीटर लंबाई में 25.13 करोड़ रुपये की लागत से पीपा पुल का निर्माण होगा। इसके बनने से मधेपुरा और खगड़िया के लगभग 14 पंचायतों के 80 हजार लोगों के आवागमन में सुविधा होगी।

बक्सर के नैनीजोर गांव और उत्तरप्रदेश के हल्दी गांव (बलिया) के बीच गंगा नदी पर 16.47 करोड़ की लागत से 732 मीटर लंबा पीपा पुल बनेगा। इससे बक्सर और बलिया जिले के दर्जनों गांवों के बीच आवागमन बेहतर होगा।

Leave a Comment