Samastipur News : समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बुधवार को विभिन्न सड़क हादसों के शिकार हुए लोंगो के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान विधायक ने अपने निजी कोष से मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता दी और सरकार की ओर से मिलने वाले 4 लाख आकस्मिक दुर्घटना राशि भी जल्द ही भुगतान कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने छतौना निवासी सेवरी देवी, केवस निजामत निवासी रेणु देवी, हरपुर ऐलोथ निवासी जीतन दास, हकीमाबाद निवासी राजकुमारी देवी, हसनपुर जितवारपुर निवासी दुर्गेश पासवान, रहीमपुर निवासी रेखा देवी को द्वारा 20000 रुपये का चेक प्रदान किया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि मनुष्य के प्राण विधाता के हाथ में होते हैं तथा हम सब ईश्वर की मर्जी के समक्ष विवश हैं, लेकिन पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता कर हम उनकी थोड़ा मदद कर सकते हैं। वहीं विधायक शाहीन ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की।
इस मोके पर केवस निजामत के मुखिया राजीव कुमार राय, हकीमाबाद के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, ललित ठाकुर, धीरज गिरी, मो. हीरो, विकास मित्र सुनील कुमार, महफूज आलम, प्रिंस कुमार, शिवशंकर राम, आनंद गिरी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।