Samastipur News : समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट पुरानी पुल के ऊपर से एक युवती ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना शनिवार की देर शाम की है। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मथुरापुर पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को खबर की । हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने रात होने का हवाला देते हुए नदी में युवती को ढूंढने से इनकार कर दिया। युवती अब-तक लापता है। वहीं परिजन नदी में किशोरी की तलाश में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार युवती मथुरापुर की ओर से दौड़टी हुई पुल के बीच पहुंची और अचानक नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान परिवार के लोग भी उसके पीछे पीछे आ रहे थे, लेकिन तब तक वह डूब चुकी थी।
युवती के भाई ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे डांटा भी गया था। साथ ही घर के लोगों ने उसे घर से निकलने से मना किया था, जिससे वह नाराज होकर अचानक घर से निकल गई। बताया जाता है कि वह किसी वाहन से मथुरापुर पहुंची और उसके बाद नदी में छलांग लगा दी।
इस संबंध में मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदीपुर की एक युवती के नदी में कूदने की सूचना मिली है।घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी को मौके पर भेजा गया। एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है। लेकिन अंधेरा होने के कारण राहत व बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका।
Bihar News : बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमला थम नहीं रहा है। अभी मुंगेर में…
Samastipur News : समस्तीपुर में होली के दिन पुलिस पर पथराव करने और एक पुलिस…
Samastipur News : समस्तीपुर में होली का रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद…
फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले होली महोत्सव का उल्लास समस्तीपुर जिले में…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवक ने मुर्गा दुकानदार को बंदूक दिखाकर मुर्गा मांगा।…
Samastipur News : समस्तीपुर के बिथान में के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना में…