Samastipur News : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर बने तहखाने से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति मौके से फरार हो गया है। उक्त जानकारी उत्पाद विभाग के अधीक्षक एस के चौधरी ने दी।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दिलीप राय अपने घर के अंदर तहखाना बनाकर शराब छुपा कर रखता है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो बेडरूम में मार्बल के नीचे करीब 10 फीट गहरा तहखाना मिला, जिसमें शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। इस तहखाने से पांच पेटी शराब बरामद की गई, जिसमें कुल 280 बोतलें थीं। इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है। उन्होंने ने बताया कि दिलीप राय अपनी पत्नी अर्चना कुमारी की मदद से लंबे समय से शराब के इस धंधे में संलिप्त था।
फरार आरोपियों की तलाश:
पुलिस द्वारा पूर्व में की गई छापेमारी के दौरान तहखाने में शराब छुपाए जाने के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी। बहरहाल, अब पुलिस ने अर्चना कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। दिलीप राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर फल सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दाम…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार टक्कर मार दी।…
समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक…
UPSC Success Story : समस्तीपुर के लाल सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता…
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक बड़ी जनसभा…
Road Accident : समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो…