Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में मुसरीघरारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ अपराधी दो गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में मुसरीघरारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ अपराधी दो गिरफ्तार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में पुलिस ने किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने की योजना बना रहे दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो लोडेड देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया है। इन दोनों बदमाशों को गुप्त सूचना के आधार पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 के डोभी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

   

इस संबंध में एएसपी संजय पांडे ने कहा कि रविवार की शाम मुसरीघरारी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि डोभी पुल के पास कुछ बदमाश अपराध की साजिश रच रहे हैं, इसके बाद थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान बाइक सवार दो युवक को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक बाइक और मोबाइल बरामद की गई।

 

 

 

उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि कि दोनों बदमाश राहगीरों को लूटने की साजिश सज रहे थे। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा डीह गांव के विपिन झा का बेटा रोशन कुमार झा और इसी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के धर्मेंद्र महतो का बेटा विरेन्द्र कुमार के रूप में की गई है।

एएसपी ने कहा कि छानबीन के दौरान यह बात सामने आई है कि गत वर्ष दिसंबर में ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में गिरफ्तार रोशन कुमार झा शामिल था और इसकी तलाश ताजपुर थाने की पुलिस भी कर रही थी।

एएसपी संजय पांडे ने कहा कि इस मामले में हथियार बरामदगी को लेकर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें फिलहाल दोनों को आर्म्स बरामदगी के मामले में जेल भेजा जा रहा है, जिसके बाद ताजपुर पुलिस भी रिमांड पर लेगी। गिरफ्तार दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Leave a Comment