Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई। इस दौरान शहर के विधि महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान एक शिक्षिका की तबियत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।

इसकी सूचना स्वजनों को दी गई। सूचना मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे। शिक्षिका की पहचान जन्दाहा निवासी सविता देवी के रूप हुई है।

जिनकी ड्यूटी शहर के विधि महाविद्यालय में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा में वीक्षक के रूप में लगी थी। जहां पहली पाली की परीक्षा के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।


शिक्षिका का सिर चकराने लगा और सीने में दर्द व बेचैनी से बदहवास होकर जोर जोर से रोने लगी। डॉक्टरों का कहना है कि प्राथमिक उपचार के बाद व स्थिति में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
