Mahakumbh 2025: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। पहले स्टेशन को 14 फरवरी और बाद में 16 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया गया था। लेकिन भीड़ का दबाव कम नहीं हुआ। इसके बाद स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यहां से ट्रेन पकड़ने वालों को अब फाफामऊ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी।

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें रद्द:mahamha

प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अगर आपने भी ट्रेन का टिकट बुक कर लिया है तो तुरंत चेक कर लें कि भारतीय रेलवे ने किन ट्रेनों को रद्द किया है और किन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।


बढ़ती भीड़ के चलते लिया फैसला:

आपको बता दें कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और स्टेशनों में बदलाव किया गया है। रेलवे ने चौरी चौरा एक्सप्रेस (अपडाउन) और (आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस) लिच्छवी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। वहीं सात ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। ये ट्रेनें प्रयागराज की ओर नहीं जाएंगी।
इन ट्रेनों के रूट बदले :
वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जिसमें जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन 17 और 18 फरवरी को निर्धारित रूट कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर होकर जाएगी।
दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस:
17 और 18 फरवरी को यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
17 फरवरी को बीकानेर से चलने वाली बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-न्यू बरौनी के रास्ते चलेगी।
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
17 और 18 फरवरी को यह ट्रेन गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलेगी।
एलटीटी-बलिया एक्सप्रेस
17 फरवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी कैंट के रास्ते चलेगी।
बलिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 एवं 18 फरवरी को बलिया से परिवर्तित मार्ग वाराणसी कैंट-जौनपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलेगी.