Samastipur

Samastipur News : लव मैरिज के 6 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : लव मैरिज के 6 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 6 महीने पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र की है। मृत महिला की पहचान चकमेहसी बाजार निवासी ओमप्रकाश साहू की बेटी राधिका कुमारी (22) के रूप में हुई है। जिसकी शादी मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी केशव गुप्ता से 6 महीने पहले हुई थी।

 

ग्रामीणों ने बताया कि शादी दोनों परिवार की सहमति से लव मैरिज हुई थी, लेकिन शादी में दहेज भी दिया गया था। वहीं, शादी के बाद से ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे थे और मांग नहीं पूरी होने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष में समझौता भी हुआ था, लेकिन रविवार की रात उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के गले पर रस्सी का गहरा निशान भी मिला है। वहीं, मौत के बाद पति मायके में शव भाग रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

 

मृत राधिका के पिता ने बताया कि 27 अप्रैल की सुबह मेरी बेटी ने फोन कर बताया था कि उसके पति ने डिमांड पूरी करने को कहा है, जिसको लेकर लड़ाई हुई और उसने मुझे बुरी तरीके से पीटा है। कुछ घंटे बाद ससुराल से खबर आई कि उसकी तबीयत बहुत खराब है। इसके बाद रात 8 बजे दामाद केशव गुप्ता एक निजी गाड़ी से मेरी बेटी राधिका का शव लेकर मेरे घर पहुंचा और शव को घर पर छोड़कर भागने लगा। जिसके बाद मैंने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर लिया।

उन्होंने आगे बताया कि राधिका मेरी इकलौती बेटी है, उसकी पिछले साल शादी 10 नवंबर 2024 को मुजफ्फरपुर के रतवारा गांव निवासी सरकारी शिक्षक तेज नारायण साहू के बेटे केशव गुप्ता से हुई थी। शादी में मैंने अपनी मर्जी से 5 लाख रुपए नकद और एक भरी सोने का आभूषण दिया था। हालांकि शादी के बाद से दामाद और उसकी मां बाइक का डिमांड करने लगे। फिर इसको लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे। मेरी बेटी के गले पर रस्सी का गहरा निशान है, जिससे स्पष्ट है कि उसके ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी है।

इस मामले में चकमेहसी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा दिया है और आरोपी पति को हिरासत में लियाहै। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनोंके द्वारा आवेदन मिलने के बाद हत्या और दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।