Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी का संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी का संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कार्यालय में मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मृतक की पहचान वैशाली जिले के राजा पाकड़ फरीदपुर निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है, जो जाइलो माइक्रो केयर फाउंडेशन कंपनी में ऑडिटर के पद पर कार्यरत था। वह 3 मार्च को ऑडिट के लिए दलसिंहसराय शाखा आया था। कंपनी के कार्यालय में ही एक कमरे में रह रहा था।

   

जानकारी के अनुसार आज सुबह जब सफाई कर्मचारी कमरे में पहुंची, तो उसने विकास को बेड पर अचेतावस्था में पाया। जिसके बाद उसने तुरंत इसकी जानकारी ब्रांच मैनेजर को दी। इसके बाद मैनेजर ने पुलिस को खबर दी। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में जुटी है।

चाचा ने लगाया हत्या का आरोप :

वहीं मृतक के चाचा ने ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विकास की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर रखा गया है। उन्होंने बताया कि विकास न तो नशा करता था और न ही किसी से उसका विवाद था। जबकि इस संबंध में कंपनी के ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि विकास रात में ऑफिस का काम करने के बाद खाना खाकर सो गया था।

इस मामले में दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि के अनुसार, फाइनेंस कंपनी के कर्मी का शव मिलने की सुचना पर पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा खुलासा हो पायेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment