Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में स्नैचरों का आतंक, थानेश्वर मंदिर से आधा दर्जन महिलाओं के गले से उड़ाए आभूषण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में स्नैचरों का आतंक, थानेश्वर मंदिर से आधा दर्जन महिलाओं के गले से उड़ाए आभूषण.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर शहर में इन दिनों छिनतई की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। हर दिन किसी न किसी इलाके में छिनतई की वारदात हो रही है। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि भीड़ भरे इलाके में भी इत्मीनान से घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। इसी बीच बुधवार को पुलिस की कड़ी चौकसी को धता बताते हुए स्नैचरों ने थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक व पूजन के लिए आई करीब आधा दर्जन महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने का चैन, मंगलसूत्र, जितिया व अन्य आभूषण उड़ा लिए।

   

जानकारी के अनुसार छिनतई गिरोह ने नगर थाना क्षेत्र के थानेश्वर स्थान मंदिर में महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाया। इस दौरान थानेश्वर स्थान मंदिर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गयीं करीब आधा दर्जन महिला श्रद्धालुओं के गले से स्नैचरों ने सोने का चैन, मंगलसूत्र, जितिया व अन्य आभूषण उड़ा लिये। घटना के बाद पीड़ितों ने नगर थाना पुलिस से गुहार लगायी है।

बताया गया है कि मंदिर परिसर में दिनभर सिलसिलेवार एक के बाद एक चेन स्कैचिंग की वारदातें होती रही। जबकि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस बल और विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान चौकसी बरत रहे थे। इसके अलावे मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखी जा रही थी। इससे प्रतीत होता है कि या तो बदमाशों को पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है या पुलिस प्रशासन की चौकसी और घेराबंदी किसी काम का नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहाड़ के मिथिलेश कुमार महतो की पत्नी सरिता देवी अपनी महिला परिजनों व बच्चों के साथ थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक करने आयी हुई थी। मंदिर में काफी भीड़ थी और इसी का फायदा उठाकर बदमाशों उनके गले से सोने का जितिया निकाल लिया। वहीं मुफस्सिल थानाक्षेत्र के दूधपुरा निवासी राजकुमार साह की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान किसी ने गले से सोने की जिउतिया उड़ा लिये। इसके अलावे कई महिलाओं ने भी चेन स्नैचिंग की शिकायत की है।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। उन्होंने ने बताया कि मंदिर परिसर व आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा रहा है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Comment