समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चौक के पास NH-322 पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पंचायत के सूरजपुर गांव निवासी विवेकानंद झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा और व्यासपुर गांव निवासी विनय कुमार झा के पुत्र रजनीश कुमार झा के रूप में हुई है। दोनों आपस में ममेरे और फुफेरे भाई थे।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि अभिषेक और रजनीश एक ही बाइक पर सवार होकर सूरजपुर गांव से गांधी चौक की ओर किसी कार्य के लिए जा रहे थे। विक्रमपुर चौक के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और शवों को वापस घटनास्थल पर ले आए।
हलई थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हलई थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकराई, जिससे दोनों की मौत हो गई। फिलहाल, परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं…
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025 : ज्योतिषीय दृष्टि से 5 फरवरी का राशिफल सिंह,…
Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो…
Road Accident : समस्तीपुर में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क…
Jobs Camp : बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्प…
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पिछले वर्ष 21…