Samastipur News : समस्तीपुर से लापता हुईं तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि जिले के विद्यापतिनगर क्षेत्र की तीन स्कूली छात्राएं मंगलवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं। लेकिन तीनों स्कूल नही पहुचीं। लापता होने वाली छात्राओं में एक इसी साल मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि दो अन्य सातवीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है।
मिली जानकारी के बाद तीनों के गायब होने के बाद परिजनों ने तुरंत खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
इस संबंध में विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की गयी। इस दौरान तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि तीनों छात्राएँ सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर अमृतसर की ओर जा रही हैं।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत इसको लेकर गोरखपुर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से संपर्क किया और पूरा मामला साझा किया गया। जिसके आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई कर गोंडा रेलवे स्टेशन पर तीनों छात्राओं को सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद उन्हें बाल सहायता केंद्र को सौंप दिया है।
वहीं इन छात्राओं के मिलने की खबर से उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है, जो अब उन्हें वापस लाने के लिए गोंडा रवाना हो गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और निगरानी के महत्व को उजागर किया है।
Bihar Politics : लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का जदयू ने समर्थन…
Chhath Puja: समस्तीपुर में छठ पूजा की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब…
समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।…
Lalu Yadav Health : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेहतर स्वास्थ्य…
Bihar News : पटना एयरपोर्ट से अब देश के 13 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट…
Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार देर रात लोकसभा से पारित हो गया।…