Bihar News: बिहार के सुपौल से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे पूरी बस जलकर राख हो गई। इसके बाद अफरा तफरी मच गयी, यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के बंगरी ओवर ब्रिज के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल से दिल्ली जा रही शिवमहिमा नामक बस में अचानक आग लग गई. यात्रियों के मुताबिक बस में सीटों से ज्यादा लोग सवार थे और बस के अंदर ही आग जलने लगी। यात्रियों ने कई बार ड्राइवर को आग लगने की बात बताई, लेकिन उसने इसे अनसुना कर दिया और कहा कि थोड़ी देर में आग अपने आप बुझ जाएगी।
इसके बाद बस जैसे ही मोतिहारी के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी ओवर ब्रिज के पास पहुंची, आग बस में तेजी से फैलने लगी और बस भीषण रूप से जलने लगी। जब आग ने विकराल रूप ले लिया तो ड्राइवर खिड़की से कूदकर भाग गया। जिसके बाद यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन आग में उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। इस अफरातफरी में दस-बारह लोगों को हल्की चोटें भी आई है।
यात्रियों ने बताया कि बस में इमरजेंसी खिड़की पर लोहे की चादर लगी हुई थी, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। साथ ही बस पहले से ही खराब थी और ठीक से स्पीड भी नहीं पकड़ रही थी, इसके बावजूद ड्राइवर बस को जबरदस्ती घसीट रहा था ।
घटना की सूचना मिलते ही पीपराकोठी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। थानेदार खालिद अख्तर ने बताया कि यात्रियों के बयान पर बस संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Bihar Politics : लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का जदयू ने समर्थन…
Chhath Puja: समस्तीपुर में छठ पूजा की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब…
समस्तीपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।…
Lalu Yadav Health : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेहतर स्वास्थ्य…
Bihar News : पटना एयरपोर्ट से अब देश के 13 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट…
Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार देर रात लोकसभा से पारित हो गया।…