Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने आयुष हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस हत्या में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में खुलासा करते हुए एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि बीते 7 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के पास हुई अपराधकर्मियों द्वारा आयुष कुमार राय उर्फ छोटू को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
जिसके बाद विशेष टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय सूचना के अधार पर शनिवार को इस हत्या कांड में संलिप्त एक आरोपी नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड स0–36 निवासी को देवेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र साजन कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाईल जब्त किया गया। इस मामले में अभियुक्त साजन कुमार ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है। इनका संबंध प्राथमिक अभियुक्त मुकेश कुमार से है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
क्या है पूरा मामला ? बीते 7 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के पास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बुल्लेचक, वार्ड – 19 निवासी अशोक कुमार राय के 22 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार राय उर्फ छोटू की हत्या अपराधकर्मियों द्वारा कर दी गयी थी। घटना के समय आयुष अपने मित्र आदित्य कुमार के साथ बजार से समान लेकर अपने मामा मगरदही निवासी विजय राय के घर जा रहा था। इस मामले में मृतक के मामा विजय कुमार यादव के द्वारा नगर थाना में हत्या का नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
इस पुलिस टीम में एएसपी संजय पांडेय सहित नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, पुअनि अमर कुमार, पुअनि प्रवीण कुमार, पीटीसी राजीव रंजन सहित नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बिहार…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी-दरभंगा (एनएच 322) प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया में नए एलाइनमेंट की…
बिहार में अब स्थानीय राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षक नपेंगे। साथ ही हाजिरी बनाकर…
बिहार में बगहा तिरुपति शुगर मिल के बॉयलर से गिरकर यूपी के मेरठ निवासी मजदूर…
Samastipur News : समस्तीपुर शहर के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चार महीने…
Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…