Samastipur News : समस्तीपुर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय के 8वीं कक्षा के छात्रों ने पीएम के परीक्षा पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परीक्षा को लेकर कभी भी तनाव नहीं लेना चाहिए। प्रधानमंत्री ने मित्रवत व्यवहार करते हुए खाने-पीने, सोने से लेकर प्रकृति के प्रति हमेशा भक्ति का भाव रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कभी किसी की किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए। इससे बच्चों में हीन भावना पैदा होती है।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने टीवी स्क्रीन के माध्यम से बच्चों को यह भी बताया कि क्या खाना है, कब खाना है, कितना खाना है और कैसे खाना है। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है। शरीर में पोषण रहने से बच्चों की याददाश्त अच्छी रहती है।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बच्चों को प्रधानमंत्री की बातों को व्यवहारिक रूप से जीवन में उतारने की सलाह दी। वरिष्ठ शिक्षक बैजू सिंह, रानी शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, अमित किशोर, राजेश कुमार अकेला, अरुण कुमार, वीरेन्द्र कुमार, वीपी सिंह, पीके झा, निगम तिवारी, गणेश कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार प्रियंका, रवीना, श्वेता कुमारी ने भी बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान बच्चों में प्रधानमंत्री की बातें सुनने के लिए काफी उत्साह दिखा। अंत में बच्चों ने प्रधानमंत्री की बातों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…
बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…
Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में…